सभी खबरें

खितौला : यहाँ पुलिस की गश्त पर उठे सवाल,जयभवानी कॉलोनी में किसान के सुने घर में चोरों ने 40 हजार सहित सोने-चांदी के जेवर किये पार 

खितौला : यहाँ पुलिस की गश्त पर उठे सवाल,जयभवानी कॉलोनी में किसान के सुने घर में चोरों ने 40 हजार सहित सोने-चांदी के जेवर किये पार 

  • जय भवानी में लगातार हो रही चोरी की वारदातें 
  • पिछले महीने साईं मंगलम के दुबे परिवार में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा 
  • जय भवानी और साईं मंगलम कॉलोनी मेंहो चुकी है 10 से अधिक चोरियां ,खुलासा एक का भी नहीं 

द लोकनीति डेस्क सिहोरा 
 खितौला थानांतर्गत जयभवानी कॉलोनी निवासी एक किसान को अपने ससुराल जाना महंगा पड़ गया। सूने घर का फायदा उठाकर चोरों ने धावा बोलकर नगदी सहित जेवरात पार कर दिए। वापस लौटेने पर किसान ने जैसे ही अपने घर की हालत देखी उनके होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल थाने पहुंचकर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जयभवानी कॉलोनी में रहने वाले पेशे से किसान प्रेम सिंह ठाकुर 17 नवंबर को पूरे परिवार के साथ मझौली सुनवानी स्थित अपनी ससुराल गए थे। दूसरे दिन जब वहां से वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ और घर फैला हुआ था।

चोरी की शंका होने पर प्रेमि सिंह ने जैसे ही अलमारी खोली तो उन्होंने देखा कि उसमें रखे 40 हजार रुपए नगद और हजारों रुपए के सोने-चांदी के जेवर गायब हैं। बताया जा रहा है कि चोर मेन गेट का ताला न तोड़कर गेट फांदकर अंदर घुसे ताकि किसी को शक न हो और फिर दरवाजे का ताला तोड़ने के बाद उसे भी इस तरह से बंद किया कि पड़ोसियों को शक न हो।
cctv फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि प्रेम सिंह ठाकुर के घर में तो कैमरे नहीं लगे लेकिन जय भवानी कॉलोनी के कई अन्य मकानों में कैमरे लगे हुए हैं। जिसकी फुटेज खंगालकर पुलिस उस रात वहां से गुजरने वालों की पतासाजी कर रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों से पूछताद भी शुरु कर दी है, ताकि जल्द से जल्द चोरों तक पहुंचा जा सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button