खेसारी लाल यादव ने हाथरस मामले पर किया ट्वीट, लोगों ने जमकर लताड़ा, कहा "आप के गानों से आती है वासना की बू"
खेसारी लाल यादव ने हाथरस मामले पर किया ट्वीट, लोगों ने जमकर लताड़ा, कहा “आप के गानों से आती है वासना की बू”
द लोकनीति डेस्क/गरिमा श्रीवास्तव:– भोजपुरी फिल्म अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव ने हाथरस मामले पर ट्वीट किया है, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ा है और उनके कमेंट बॉक्स में कहां कि वाकई आपका खून खौलता है तो कभी अपने बनाए हुए गानों को सुनें.
खेसारी लाल यादव ने ट्वीट में कहा कि आप उन दरिंदों को गाड़ी से प्लीज़ ले जाइए। और हम वादा करते हैं गाड़ी पलटने पर कुछ नहीं बोलेंगे।
हम कब तक न्याय के आस मेे ऐसे ही बलि देते रहेंगे? दो दिन से सोशल मीडिया से दूर था , आज देखते ही खून खौल गया।
https://twitter.com/khesariLY/status/1311303758387621888?s=19
कमेंट बॉक्स में लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ते हुए कहा कि सच में खून खौलता है?
अपनी इंडस्ट्री के द्विअर्थी गाने सुने हैं कभी?
सुन सकोगे अपनी बेटी को गोद में ले कर?
रेपकल्चर को बढ़ाने में तुमलोग का भी बहुत बड़ा योगदान है। कितने घिनौने शब्द होते हैं तुम्हारे गानों में, उनमे से वासना की बू आती है।
इसके साथ ही कई लोगों ने यह बात भी कही की भोजपुरी के गंदे गाने बनाने वाले लोगों का हाथ है बलात्कारियों का हिम्मत बढ़ाकर उन्हें पोटेंशियल रेपिस्ट बनाने में.