खरगोन हिंसा : कमलनाथ ने बनाई पांच सदस्यों की टीम, जांच कर सौपेगी रिपोर्ट, ये करेंगे समिति की अध्यक्षता

भोपाल : रविवार को मध्यप्रदेश के खरगोन ज़िले में रामनवमी के जुलूस के दौरान जमकर हिंसा हुई। उपद्रवियों द्वारा पेट्रोल बम भी फेंके गए। गोशाला मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई।
वहीं, तालाब चौक, भावसार मोहल्ला व गोशाला मार्ग पर कई घरों और वाहनों के साथ सराफा क्षेत्र में कुछ दुकानों में आग लगा दी गई। जबकि, कुछ लोगों ने इमलीपुरा क्षेत्र समेत कई जगहों पर पथराव कर दिया।
इधर, हालात काबू करने पहुंचे एसपी सिध्दार्थ चौधरी पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया, इस दौरान उन्हें पैर में गोली लगी।
वहीं, अब इस मामलें में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति तथ्यों के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सौपेगी।
बता दे कि पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा इस समिति की अध्यक्षता करेंगे। इस गठित समिति में पूर्व मंत्री मुकेश नायक, पूर्व मंत्री और विधायक बाला बच्चन, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अलीम को रखा गया है।