सभी खबरें
CM शिवराज ने आला अधिकारियों के साथ बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, बड़े फ़ैसले संभव

भोपाल : रविवार को मध्यप्रदेश के खरगोन ज़िले में हुई घटना के बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार एक्शन मोड़ में नज़र आ रहे है। सीएम ने आज 10 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें वो कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे।
बता दे कि सीएम शिवराज ने खरगोन सहित मालवा निमाड़ में घटनाओं के बाद आज सुबह भी पुलिस और गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी और अब एक बार फिर एक बड़ी बैठक करने जा रहे है, इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सीएस, डीजीपी, एसीएस होम, एडीजी इंटेलीजेंस, पीएस मुख्यमंत्री, ओएसडी मुख्यमंत्री योगेश चौधरी सहित संबंधित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इधर, गृह विभाग ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी है।