खरगोन : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरु, जिले में है कुल 13 लाख से अधिक मतदाता
खरगोन : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरु,
जिले में है कुल 13 लाख से अधिक मतदाता
खरगोन से लोकेश कोचले की रिपोर्ट रिपोर्ट : – बुधवार को कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर अनुग्रह पी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएल कनेल ने दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। बुधवार को एकजाई प्रारूप, निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। वहीं 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
बुधवार को जिले की सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही बुधवार से प्रारंभ हो गई है।
इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम : –
बैठक में बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार बुधवार को एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके तहत 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे। दावे-आपत्ति प्राप्त करने के लिए अवकाश दिवसों मे 12, 13, 19 व 20 दिसंबर को विशेष कैंप लगाए जाएंगे। वहीं दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी को किया जाएगा। 14 जनवरी को निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामिटरों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि तथा डेटाबेस को अघतन किया जाएगा। 15 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाषन किया जाएगा।
जिले में है कुल 13 लाख से अधिक मतदाता : –
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की 6 विधानसभाओं में कुल 13 लाख 37 हजार 403 मतदाता है। इनमें भीकनगांव-181 विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 276, पुरूष मतदाता 113392, महिला मतदाता 109612 व अन्य 2 कुल 223006 मतदाता है। बड़वाह-182 विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 268, पुरूष 111564, महिला 106627 व अन्य 1 कुल 218192 मतदाता है। महेश्वर-183 विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 278, पुरूष 108669, महिला 106390 व अन्य 1 कुल 215060 मतदाता, कसरावद-184 विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 274, पुरूष 111567, महिला 107444 व अन्य 4 कुल 219015 मतदाता, खरगोन-185 विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 272, पुरूष 116884, महिला 111893 व अन्य 1 कुल 228778 मतदाता है। जबकि भगवानपुरा-186 विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या 292, पुरूष मतदाता 117422, महिला मतदाता 115930 कुल 233352 मतदाता है। इसके अलावा जिले में कुल 400 सेवा मतदाता है।
खरगोन विधानसभा में कुल 1660 मतदान केंद्र : –
इलेक्शन सुपरवाईजर राजेंद्र जोगदंड ने बताया कि जिले में कुल 1659 मतदान केंद्र थे। खरगोन-185 विधानसभा में मतदान केंद्र क्रमांक 152 में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव आयोग को प्रेषित किए गए थे। आयोग से अनुमोदन उपरांत विधानसभा क्षेत्र खरगोन-185 में 1 मतदान केंद्र की वृद्धि हुई है। इस प्रकार अब जिले में कुल 1660 मतदान केंद्र है।