म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव का निधन, कमलनाथ ने जताया दुःख
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश में नेताओं के दुःखद निधन की खबरें सामने आ रहीं हैं। इसी बीच सतना जिले से कांग्रेस खेमे के लिए दुःखद ख़बर सामने आई है जहां मैहर निवासी म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मनीष चतुर्वेदी का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इसी बीच शनिवार को उनका निधन हो गया।
उनके निधन की खबर लगते ही कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ उठी। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया हैं। नाथ ने लिखा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री मनीष चतुर्वेदी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।