खरगोन : शराब से भरा वाहन पकड़ा, ग्राम बड़ेल का एक आरोपी गिरफ्तार
शराब से भरा वाहन पकड़ा, ग्राम बड़ेल का एक आरोपी गिरफ्तार
खरगोन/काटकूट/लोकेश कोचले की रिपोर्ट : –
अंग्रेजी शराब दुकान के एजेंटों द्वारा शराब से भरी मारुति स्विफ्ट जो बड़वाह से बड़ेल जा रही थी उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।
मारुति स्विफ्ट को पकड़ने के लिए बोलेरो वाहन से पीछा करते हुये शराब से भरी गाड़ी को रोका। जिसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग का दल पहुंचा और मौका मुआयना किया गया । जिसमें मौके पर मारुति स्विफ्ट एमपी 09 CE 8321 जिसमे अवैध रूप से शराब भरी पड़ी थी और साथ ही गाड़ी के अन्दर से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया।
जिससे एक कारतूस हवाई फायर हुआ वही उसकी एक कैब मिली और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार किये हुये व्यक्ति ने अपना नाम तिलोक पिता रमेश उम्र 29 वर्ष वर्ष बताया है जो बड़ेल का निवासी है।
आबकारी विभाग ने धारा 34 के अन्दर प्रकरण दर्ज कर पुलिस प्रशासन द्वारा भी मामला दर्ज किया गया है जिसमें धारा 25 आर्म्स एक्ट लगाई गई है।
स्विफ्ट से कुल 6 पेटी अंग्रेजी शराब व चार पेटी बियर जब्त की गयी ।
जिसमे 6 पेटी अंग्रेजी शराब में कुल 297 क्वार्टर एवं 4 पेटी बियर में टोटल 48 बियर जिनकी कुल कीमत ₹46200 है बरामद की गयी।
कार्यवाही के दौरान एस आई सोलंकी , ASI यशवंत सिंह बलराय, आरक्षक देवेंद्र लोधी आबकारी उपनिरीक्षक गौर साहब के साथ अंग्रेजी शराब दुकान का स्टाफ भी मौजूद था।