- उपचुनावों की तैयारियों में जुटे दोनों प्रमुख दल
- जल्दी ही खंडवा लोकसभा सीट पर होना है उपचुनाव
- इस पूर्व मंत्री को मिला दीपक जोशी का साथ
खंडवा : मध्यप्रदेश की रिक्त पड़ी खंडवा लोकसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होना है, जिसको लेकर दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा ने इसकी तैयारी तेज़ कर दी है। वहीं, इस सीट से कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर भी सियासत का दौर शुरू हो गया है। जहां एक तरफ कांग्रेस की और से कद्द्वार नेता अरुण यादव को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से भी कई नाम सामने आए है।
भाजपा की और से प्रमुखरूप से दिवगन्त सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस न केवल दावेदार बल्कि निजी रूप से दोनो नेताओं के दौरे लगातार जारी है। ख़ास बात ये है कि र्व मंत्री अर्चना चिटनीस को अब पूर्व मंत्री दीपक जोशी का साथ मिल गया है।
दरअसल, 1 माह पूर्व बागली क्षेत्र के दौरे पर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस अकेले ही लोगो से मुलाकात कर रहीं थी, लेकिन गुरुवार को बागली विधानसभा के दौरे पर पहुंची चिटनीस के साथ पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी शामिल रहे। बता दे कि बागली विधानसभा में भाजपा का एक बड़ा धड़ा दिवगन्त सांसद चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान के साथ खड़ा है। यदि चिटनीस और जोशी की यह जोड़ी बनी रही तो आगामी चुनावी समीकरण बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकती है।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी बागली से विधायक रह चुके है, और क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव भी रखते है। वहीं, चिटनीस के साथ जोशी के दौरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए है। यदि चिटनीस को दीपक जोशी का साथ मिलता है तो खण्डवा लोकसभा में मालवा की एक मात्र सीट बागली विधानसभा में उनकी राह आसान हो जाएगा।