इंदौर/प्रियंक केशरवानीः- इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद जहां एक ओर आम जनता के बीच समावेश बनाने के लिए पुलिस तमाम तरह के प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस का यह अमानवीय चेहरा भी सामने आया है। घटना शनिवार की है, जहां देर रात पुलिस ने बीच सड़क एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने ना केवल उसके कपड़े फाड़े, बल्कि उसे घसीटकर सड़क किनारे ले गए और फिर लात-घूंसों से पीटने लगे। घटना का वीडियो रविवार को वायरल हुआ, जिसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने हीरानगर थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के एमआर-10 चौराहे का है, युवक नशे की हालत में पड़ा था। इसी दौरान गश्त कर रही पेट्रोलिंग टीम ने युवक को सड़क पर घसीटते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पिटाई के दौरान शराबी ने एक सिपाही का डंडा पकड़ लिया। सिपाही अपना डंडा छुडाने का प्रयास करता रहा। इस दौरान वह शराबी को घसीटते हुए सड़क किनारे ले गया। बाद में पुलिसकर्मी ने उसे लात मारकर डंडा छुड़ाया।
वीडियो की पुष्टी होने के बाद अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों का तरीका गलत था, अनुशासनहीनता करने वाले समस्त पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। जिसके बाद इंदौर कमीश्नर ने तत्काल ही हीरानगर के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।