सभी खबरें
देश में पनप रही हिंसक संस्कृति की चपेट में अब आए मुथूट फाइनेंस के एमडी, पथराव में हुए घायल
केरल। आज सुबह मुथूट फाइनेंस कंपनी के एमडी पर कुछ लोगों ने पथराव करके उन्हें घायल कर दिया. सर में आई चोट के चलते हैं उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जॉर्ज एलेक्जेंडर मुथूट, मुथूट फाइनेंस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. जिन पर आज सुबह हमला हुआ है.
इस हमले को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी मैनेजमेंट ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) है. हालांकि सीटू ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
दरअसल केरल राज्य में मुथूट फाइनेंस ने अपनी 48 ब्रांच से दिसंबर माह में 160 कर्मचारियों को निकाल दिया था. जिसके कारण कर्मचारियों का ही एक वर्ग कंपनी मैनेजमेंट का विरोध कर रहा है. यह विरोध सीटू की देखरेख में ही किया जा रहा है.