सभी खबरें
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में गुना सांसद केपी यादव और बेटे को मिली अग्रिम जमानत
गलत जानकारी देकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर दर्ज धोखाधड़ी के मामले में अदालत से गुना सांसद केपी यादव और उनके बेटे को अग्रिम जमानत मिल गयी है | विशेष न्यायालय के न्यायधीश सुरेश सिंह ने गुरुवार को सुनवाई के बाद दोनों की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली | अदालत के अनुमति के बिना दोनों विदेश नहीं जा सकेंगे तथा 15 दिन के अंदर दोनों विवेचना अधिकारी के पास जाकर 1 लाख की सक्षम जमानत और मुचलका देंगे | अर्जी की सुनवाई के दौरान दोनों के वकील ने बताया की राजनीतिक रंजिश की वजह से झूठा फसाया गया है | वहीं अभियोजन की ओर से बताया गया कि अशोक नगर के एसडीओ के शिकायत पर मुगवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया |