दिल्ली के जनता को केजरीवाल ने दिया लुभावन तोहफ़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिया बड़ा तोहफ़ा | आम आदमी पार्टी की सबसे सराहनीय योजना फ्री वाईफाई की घोषणा हो गई. पहले चरण में दिल्ली के सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगेंगे. पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे. हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा. इसकी शुरुआत 16 दिसंबर से हो सकती है|  

फ्री वाईफाई को लेकर कैबिनेट से मंजूरी और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कैबिनेट ने 8 अगस्त को 4000 बस स्टॉप और हर विधानसभा में 100 हॉटस्पॉट लगाने को मंजूरी दी थी. हॉटस्पॉट का रेंज 50 मीटर होगा, जितने लोग रेंज में होंगे वे वाईफाई का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए सरकार करीब सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था. लेकिन अब आगामी विधानसभा चुनाव के पहले वादा पूरा करने की कोशिश की जा रही है.|  जो जनता को लुभाने की एक कोशिस हो सकती है 

ऐसे काम करेगा हॉटस्पॉट

विधानसभा क्षेत्रों के लिहाज से हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. पहले 100 हॉटस्पॉट 16 दिसंबर को लॉन्च होंगे. पहले हफ्ते में 100, उसके बाद हर हफ्ते 500 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. हर आधे किलोमीटर पर हॉटस्पॉट लगेगा| 

वाईफाई की स्पीड अधिकतम 200 से न्यूनतम 100 एमबीपीएस होगी. एक हॉटस्पॉट पर 100 लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एप बनाया है जिसे जारी किया जाएगा. केवाईसी देकर फोन पर ओटीपी से वाईफाई से कनेक्ट किया जा सकता है. लोग जिस हॉटस्पॉट के नजदीक जाएंगे, वहां ऑटोमेटिक कनेक्शन हो जाएगा.

Exit mobile version