- राजधानी में पानी को लेकर सियासत और कब तक।
- वही दूसरी और अरविन्द केजरीवाल ने की यह बड़ी घोषणा जानिए क्या हैं पूरी बात हमारी इस रिपोर्ट में।
दिल्ली:- राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर हो रही है सियासत। उसी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर दिया यह बड़ा ऐलान। केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि दिल्ली में आज से पानी और सीवर के नए कनेक्शन के लिए सिर्फ देना होगा 2310 रुपए। और इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज भी अब दिल्ली के लोगों से नहीं लिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले पानी और सीवर के नए कनेक्शन के लिए 200 मीटर के प्लान पर 1,14,110 रुपए देने पड़ते थे जबकि 300 मीटर के प्लांट के लिए 1,24,110 रुपए चुकाने होते थे। यह राशि बहुत ज्यादा थी। लेकिन अब इतने बड़े शुल्क खत्म करने से दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। केजरीवाल ने यह भी कहा की अब चाहे कितना भी बड़ा प्लांट हो सभी को महज 2310 रूपए बतौर चार्ज देना होगा।
सीएम केजरीवाल के मुताबिक सीवेज कनेक्शन नहीं लेने के पीछे एक बड़ा कारण अलग-अलग तरह के शुल्क भी होता है। जबकि सरकार ने विकास शुल्क 500 रूपए प्रति मीटर से घटाकर 100 रूपए कर दिया था। इसके बाद भी लोग कनेक्शन के लिए आगे नहीं आ रहे हैं, लेकिन अब शुल्क माफ करने के बाद लोग नए कनेक्शन लेंगे।
केजरीवाल ने यह भी कहा की “मैं राजनीति में नहीं पड़ना चाहता” और दिल्ली में पानी को लेकर गंदी राजनीति हो रही है। कुछ लोग पानी को लेकर सियासत कर रहे हैं। लेकिन मैं इस राजनीति में नहीं पड़ना चाहता। मेरा उद्देश्य दिल्ली के लोगों को साफ पानी पहुंचाना है।अगर किसी को शिकायत है कि हमें गंदा पानी मिल रहा है,तो हमें बताएं हम उसे ठीक करा देंगे।इससे ज्यादा मैं किसी भी राजनीति में नहीं पड़ना चाहता।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कुछ इलाकों से गंदे पानी की शिकायत भी मिली है।जहां से शिकायत आ रही है।वहां की पाइपलाइन को बदला जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि “मैं दिल्ली को साफ सुथरा और सस्ता पानी देना चाहता हूं”। अब देखना यह है कि दिल्ली में पानी को लेकर सियासत और कब तक चलती है।