सभी खबरें
एमपी के धार जिले में पहुंची कैटरीना कैफ

एमपी के धार जिले में पहुंची कैटरीना कैफ
mp/ आयुषी जैन-:बॉलीवुड की फेवरेट और फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हाल ही में धार जिले के गांव मियांपुर पहुंची। दरअसल कैटरीना एक प्रोग्राम के लिए मंगलवार को वहां पहुंची। वो संस्था का काम देखने और लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए के लिए गई थी.
गौरतलब है कैटरीना एजुकेट गर्ल संस्था की ब्रांड अम्बेसडर है.
कैटरीना कैफ इस बीच बच्चों और गांव के लोगों से करीब 1 घंटे बातचीत करती रहीं। उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और संस्था के अधिकारी जिला प्रशासन और बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। बच्चे और कैटरीना कैफ आपस में काफी खुश नजर आ रहे थे
हम आपको बता दें इस मौके पर कैटरीना डेनिम जींस और शर्ट पहन कर गई थी जो काफी खूबसूरत और डीसेंट लुक दे रहा था.