कटनी : उमरिया पान 4 बच्चों की दीवार गिरने से मौत,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 4-4 लाख की मदद का किया ऐलान
मध्यप्रदेश /कटनी : – कटनी (Katni ) जिले के थाना उमरियापान से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्राम बनहरा में दर्दनाक हादसा हुआ था । जिसमें कच्ची दीवार गिरने से उसकी चपेट में आये 4 बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी ।अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(CM Shivraj Singh ) ने इसे दर्द नाक घटना बताते हुए कहा की मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ,कि दिवंगत आत्मा कोशांति दे और परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करे,साथ के साथ ही पीड़ित परिवारो को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार उमरियापान थानांर्गत बनहरा में दोपहर लगभग 3 बजे जेठू कोल के घर की कच्ची दीवार सडक की तरफ गिर गई। जिससे सडक पर खेल रहे 4 बच्चों की दबने से मौत हो गई थी। घटना में सुहानी पिता मुकेश कोल उम्र- 6 साल, पिंकी पिता संतू कोल उम्र- 8 साल, ललित पिता संतू कोल उम्र- 4 साल, अन्नपूर्णा पिता शिवा कोल उम्र- 8 साल की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना की चपेट में आये बच्चौं के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।