कटनी : रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, खुलेआम हो रही तस्करी, प्रशासनिक अधिकारीयों ने साधी चुप्पी

कटनी/ढीमरखेड़ा से संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – कटनी जिला ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में इन दिनों रेत तस्करी जोर पकड़े हुए हैं। न्यूज रिपोर्टो ने विगत तीन दिनों से रोजाना खबरों के माध्यम से रेत माफियाओं के खिलाफ खबर उठाई जा रही हैं।
परन्तु माइनिंग विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारीयों के मौन रवैय को देखने से लगता है कि सांठगांठ से खनिज संपदा का दोहन किया जाता है। क्षेत्र सिमरिया घाट, पोड़ी, बम्होरी दतला नाका से अवैध खनन कर रेत का व्यापार किया जाता है, एवं विष्टा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रेत माफियाओं से लगभग 1500 रूपये लेते हैं।
फर्जी टोकन रसीद दी जाती है एवं टोकन नंबर 1370 में राशि लेने का ब्यावरा नहीं होता। घाट के ऊपर बैठे कंपनी के कर्मचारियों से जानकारी मांगने पर भाग जाते। रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ढीमरखेड़ा रोड से पान उमरिया रोड गर्राघाट मेन रोड से जा रही थी। सूत्रों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे न्यूज रिपोर्टरों ने कविरिज कर माइनिंग अधिकारी कटनी नागवंशी को अवगत कराया गया।
किन्तु रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। ट्रैक्टर चालक प्रमोद कोल ने कहा गाड़ी मालिक महेंद्र चौहान छोटी पोड़ी के है उनके कहने पर रेत लेकर जा रहा हूं। ट्रैक्टर नंबर M.P. 21 AA 7760 है।
इनका कहना
लोकल में तहसीलदार को बताया दे रहा हूं एक दम से नहीं आ सकता हूं मेरे को भी सैनिक की जरूरत पड़ती हैं। आज की डेट में सैनिक कार्यालय में नहीं हैं।
माइनिंग इंस्पेक्टर नागवंशी