कटनी : प्रेस कॉन्फ्रेंस चंद्रकांत चंदू भाई चौरसिया के साथ

ढीमरखेड़ा/कटनी से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – चौरसिया भाइयों के साथअन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया की मौजूदगी में चंद्रकांत चंदू भाई चौरसिया के बीच हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि उमरिया पान के पान कृषकों की पीड़ा को लेकर चौरसिया समाज द्वारा 9 जून को सुबह 8:00 बजे से झंडा चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन रखकर वे प्रदेश सरकार से मांगे रख रहे थे। प्रदेश सरकार द्वारा 20 जून और 3 मई को सौंपी गई ज्ञापन की मांगे पूरी ना होने के कारण उन्होंने 9 जून को धरना प्रदर्शन किया। 

लगभग 1 घंटे धरना प्रदर्शन करने के बाद तहसीलदार महोदय धरना स्थल पर पहुंची और चौरसिया समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। धरने में मौजूद चौरसिया समाज के लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेशों का उल्लंघन करने पर 2 दर्जन से अधिक पान किसानों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ धारा 341,188,34 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। 

पान किसान पहले से ही पीड़ित है और पान किसान अपनी पीड़ा को लेकर प्रशासन के सामने गुहार लगा रहे थे और पीड़ित पान किसानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही का उन्होंने ताली बजा कर के सम्मान किया। अगर प्रशासन उनके द्वारा दिए गए ज्ञापनों पर अगर 9 जून के पहले पहल करती तो धरना प्रदर्शन की स्थिति ही नहीं बनती। 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन जैसे ही चालू किया गया उसके कुछ ही समय पश्चात तहसीलदार,नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी उपस्थित हुए और उन्होंने अपना ज्ञापन सौंपकर धरना स्थगित कर दिया, जब धरना ही स्थगित हो गया तो फिर कार्यवाही का प्रश्न ही नहीं होता है।

Exit mobile version