Katni : टोटल लाकडाउन का पालन कराने प्रशासन मुस्तैद, फिर भी नहीं मान रहे जुआड़ी

कटनी, उमरिया पान
जिले में कोरोना की दस्तक के चलते गुरूवार से टोटल लाकडाउन घोषित किया गया है। इसका सख्ती से पालन कराने उमरियापान में राजस्व व पुलिस प्रशासन ने स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ भ्रमण किया। झंडाचौक, बरातरे, न्यू बस स्टैंड, आजाद चौक सहित मार्गों में भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। साथ ही मास्क लगाने जागरूक किया गया। भ्रमण में नायब तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, थाना प्रभारी गोविंद सुरैया, बसंत चौरसिया, राजेश ब्यौहार, राजा चौरसिया, विजय दुबे, चंद्रकांत चौरसिया सहित एएसआई मान सिंह,प्रधान आरक्षक अवधभूषण दुबे, आरक्षक जगन्नाथ सिंह आदि मौजूद रहे।
लाकडाउन में चल रहा था जुआफड
टोटल लाकडाउन में जुआफड चलने की मुखबिर की सूचना पर उमरियापान थाना पुलिस ने उमरियापान स्थित कुम्हार मोहल्ला में चल रहे जुआफड पर दबिश दी। जहां ताशपत्तों पर किस्मत अजमाते सात जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी करके पकडा पुलिस ने सभी जुआरियों को पुलिस थाना तक पैदल लेकर आई। पुलिस ने मौके से ताशपत्ती के साथ ही 5600 रूपये नगदी भी बरामद की है। दबिश से जुआरियों में हडकंप का माहौल है। थाना प्रभारी गोविंद प्रसाद सुरैया ने बताया जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट व धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्यवाही में एएसआई काशीराम मरावी, प्रधान आरक्षक अवधभूषण दुबे, आरक्षक जगन्नाथ सिंह, रत्नेश दुबे, अमित गौतम, सुजीत रजक, भाग सिंह आदि शामिल रहे। शाम करीब साढे 5 बजे उक्त कार्यवाही की गई।
संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट