कटनी : शादी समारोह से पार कर दिए लाखों के जेवर, चोर को देखकर दंग रह गई पुलिस
- होटल अर्जुन पैलेस में शादी समारोह में हुई चोरी का पुलिस ने चंद घंटों में कर दिया पर्दाफाश
- 13 साल के बालक में चोरी किए थे लाखों रुपए के जेवर
- शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग से पुलिस पहुंची चोर तक
लोकनीति डेस्क कटनी
कटनी के अर्जुन पैलेस होटल में शादी समारोह के दौरान करीबचार लाख के सोने चांदी की चोरी का खुलासा माधव नगर पुलिस ने सोमवार को कर दिया। पकड़ा गया आरोपी एक 13 साल का लड़का था, जिसने सोने चांदी के जेवर से भरा बैग चोरी कर लिया था। चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस ने शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग का सहारा लिया जिसकी मदद से पुलिस आरोपी तक पहुँची।
ये थी पूरी घटना
पवन कुमार पाण्डेय निवासी पाडव नगर शहडोल ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने साडू भाई के लडके की शादी थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत अर्जुन पैलेस होटल में थी। रविवार के रात करीबन 09.15 बजे सोने चाँदी व नगदी (कीमती 4.14570 रुपये) से भरा बैग कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्ग दर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक शशिकान्त शुक्ला कटनी के निर्देशन में घटना में शामिल अज्ञात चोर की तलाश का लिए टीम गठित की।
शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग में दिखा संदिग्ध बालक
चोर को पकड़ने के लिए गठित टीम थाना संजय दुबे उनि. के के. पटेल, उति सीके तिवारी , आर. सिद्धार्थ अग्निहोत्री, रविन्द्र दुबे , अविनाश चौहान, श्रीकान्त सेन और सायबर सेल टीम उप निरी. नीरज आर सत्येन्द्र राजपूत. आए पुष्पेन्द्र ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने शादी समारोह के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग को ध्यान से देखा। वीडियो रिकॉर्डिंग में एक संदिग्ध बालक दिखाई दिया जो कि दोनों ही पक्षों का नहीं था। वीडियो रिकॉर्डिंग में दिखे संदिग्ध बालक कि पुलिस ने खोजबीन शुरू और कुछ ही घंटों में पुलिस ने उस संदिग्ध बालक को दबोच लिया।
सोने चांदी से भरा बैग पुलिस ने कर लिया बरामद
पुलिस ने 13 वर्षीय बालक से पूछताछ के दौरान उसके द्वारा शादी समारोह से चोरी किए गैस सोने चांदी से भरे बैग को बरामद कर लिया। चोरी की इस वारदात को कुछ ही घंटों में पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।