कटनी : सार्वजनिक स्थान पर किया नशा तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार, पुलिस ने चिन्हित किए स्थान
कटनी : सार्वजनिक स्थान पर किया नशा तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार, पुलिस ने चिन्हित किए स्थान
- जनप्रतिनिधियों ने कहा नशे से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक ही नहीं चारित्रिक पतन होता है
- कटनी पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर में नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन
द लोकनीति डेस्क कटनी
पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में नशामुक्ति जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने किया । यदि नशा करना ही है तो पढाई, कमाई और भलाई का करें। अपने बच्चों को शिक्षित बनाने एवं स्वयं एक जागरूक व्यक्ति बनने का करें। उक्त उद्गार विशिष्ट अतिथि संदीप जायसवाल बिधायक मुड़वारा कटनी द्वारा नशामुक्ति शिविर में उद्बोधन स्वरूप व्यक्त किये। नशे की गिरफ्त में आकर व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक ही नहीं अपितु चारित्रिक पतन भी हो जाता है।
नशा नाश का जड़, तन मन धन की बर्बाद
नशा के संदर्भ में यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल ने अपने उद्बोधन में कही, इसलिए नशा न करे आयी किसी तरह का नशा करते है तो तत्काल उसको छोड़ दे। नशे की गिरफ्त में आकर व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक ही नहीं अपितु चारित्रिक पतन भी हो जाता है। नशा के संदर्भ में यह बात नशामुक्ति जान जागरूकता शिविर में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कही। कार्यक्रम में समाजसेविका मञ्जूषा गौतम ने भी नशा से कैसे दूर रहा जाय की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने कहा कि नशा नाश का जड़ होता है। नशा करने से तन मन धन बर्बाद होता है। जो लोग नशा करते हैं उनकी दशा बिगड़ जाती है। यदि जीवन में सुख और शांति चाहते हैं तो नशे की लत को छोड़नी होगी।
सार्वजनिक स्थान नशा करने वालों पुलिस करेगी वैधानिक कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कटनी ललित शाक्यवार ने नशा मुक्ति जागरुकता हेतु थाना क्षेत्र के ऐसे क्षेत्र जहाॅ नशे का ज्यादा सेवन किया जाता है वहाॅ पर सामाजिक न्याय विभाग एवं एनजीओ संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर जागरुकता कार्यक्रम कटनी पुलिस आयोजित करेगी। पुलिस प्रतिदिन शाम के समय ऐसे सार्वजनिक स्थान एवं शराब की दुकानें जिनके आस-पास शराबखोरी होती है तथा ऐसे स्थान जहाॅ पर आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है, जहाँ पर लोग नशा करते है चिन्हित करते हुए भ्रमण करेंगी मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटनी मुड़वारा बिधायक संदीप जायसवाल, पूर्व महपौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल एवं गणमान्य अतिथि,नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, जिला वैज्ञानिक अधिकारी डॉ अवनीश कुमार, तहसीलदार मुनौवर खान, तहसीलदार संजीव श्रीवास्तव एंव रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, थाना प्रभारी यातायात राघवेंद्र भार्गव थाना कोतवाली प्रभारी विजय विश्वकर्मा, थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे, थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह, महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह व चौकी प्रभारी, विभिन्न एन जी ओ के कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।