कटनी से दीपचंद रजक की रिपोर्ट – ग्राम पंचायत गुडेहा रोजगार सहायक ने लाखों शासकीय राशि का गवन कर जिला प्रशासन को चुनौती दे डाली। जिला प्रशासन के दामन में कालीक पोत रहे स्थानीय प्रशासन सम्बन्धित अधिकारी विजयराघववगढ़ जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुडेहा का मामला सामने आया हैै। जानकारी के अनुसार पंचायत निवासी बहादुर केवट के कहना है कि जयपाल फूलबाई नत्थू रामकरण दयावती हमारे यहां प्रधानमंत्री आवास मैं किसी प्रकार का काम नहीं किया गया परंतु उनके खाते में रोजगार सहायक द्वारा फर्जी राशि का दुरुपयोग किया गया हैैं।
प्रकार बुधिया रजक इसी प्रकार जयपाल फूलबाई संजू दादूराम सुभद्रा संतरा इनके द्वारा किसी भी प्रकार का प्रधानमंत्री आवास मैं मेरे यहां काम नहीं किए है किंतु रोजगार सहायक द्वारा फर्जी खाते में राशि डालकर दुरुपयोग किया गया है। इसलिए मेरा घर छपाई अधूरा आज भी पडा हैं।
वहीं रोजगार सहायक ऐसे लोगों कि उपस्थिति दर्ज जिनका कही कोई लेना देना नहीं है मजदुरी के नाम पर कई लाखों हज़म कर रोजगार सहायक जिला प्रशासन को खुला चैलेंज दे रहा हैं। जनपद पंचायत के अंतर्गत अधिकारियों की बात ही निराली है यह हर मामले में जांच कराने और जांच करने के नाम पर खुद की दुकान संचालित करते हैं।
गुडेहा ग्राम पंचायत में एक नहीं दर्जनों ऐसे मामले हैं जिनकी जांच आज वर्षों से है ना जांच पूरी ना कार्यवाही हवाला करने आज प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त कर सीना ठोक कर भ्रष्टाचारी कर रहे हैं जिला प्रशासन विकलांगों की भाती असहाय होकर संबंधित अधिकारियों की तरफ उंगली दिखाकर अपना मुंह छुपा लेता हैं।