ढीमरखेड़ा कटनी से संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट :- जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा थाना पान उमरिया का यह मामला सामने आया है। बेलकुंड नदी में जिले में जारी रेत का अवैध उत्खनन अब जानलेवा रूप अख्तियार करता नजर आ रहा है। अवैध उत्खनन के दौरान मंगलवार की दोपहर रेत के उत्खनन के दौरान एक विशाल टीले के गिरने से उसकी चपेट में आकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। राजू के चाचा ने बताया कि रमेश पटेल रिंकू महाराज का ट्रैक्टर था। वही ड्राइवर पचपेड़ी निवासी उस ट्रैक्टर का कोई नंबर नहीं था और ड्राइवर राजू पटेल की मृत्यु वही रेत में दबने से हो गई। पान उमरिया थाना द्वारा ट्रैक्टर को लापता कर दिया गया जिसका अभी तक नहीं मिला इस संबंध पान उमरिया पुलिस की मिलीभगत पाई जा रही है. दोपहर करीब 3:00 बजे पुलिस द्वारा सव बरामद कर लाश को उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहीं घुघरीखदान में अवैध रेत खनन में 3 साल पहले भी एक मजदूर की मौत हुई थी।
सभीअधिकारी स्टेटमेंट देने से इंकार कर रहे हैं एसडीएम सपना त्रिपाठी नायब तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे थाना प्रभारी गोविंद सुरैया कहीं न कहीं संदेह के घेरे में आ रहे। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक रिंकू महाराज अनमोल ट्रेडर्स का है।