जबलपुर मझौली से अजय पिंटू शुक्ला की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के बचया खरीदी केंद्र जो कि 3 ग्राम पंचायत को जोड़ा गया है एवं खरीदी केंद्र 19 तारीख से केंद्र चालू किया गया है जिसमें कि आज तक 77 किसानों का 2400 कुंटल गेहूं तौला गया हैं।
खरीदी प्रभारी अशोक तिवारी का कहना है कि जो भी मंडी में मास्क लगाकर आए, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, साबुन से हाथ धोए उसके बाद ही मंडी में प्रवेश मिलेगा। मैसेज आने पर ही मंडी पर पहुंचे तुरंत माल तो लेगा और तुरंत चढ़ेगा एवं कटनी जिले में अच्छी खासी व्यवस्था सरकार द्वारा कराई गई हैं।
कटनी जिले की हर एक तीन पंचायतों के बीच में एक खरीदी केंद्र खोला गया है एवं किसानों को कोई भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता ना ही भीड़ भाड़ है नाही किसानों को कोई परेशानियां होती हैं।