Karnataka: येडियुरप्पा बोले, हर हाल लागू होगा CAA, राज्य में अगले तीन दिनों के लिए धारा 144 हुई लागू

कर्नाटक / खाईद जौहर – नागरिकता कानून के विरोध को देखते हुए कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई हैं। इसी बीच कर्नाटक से एक खबर सामने आ रहीं है, जहां तत्काल प्रभाव से अगले तीन दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई हैं। 

इसके अलावा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और मौजूदा मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा दोनों आमने सामने आ गए हैं। दरअसल इस कानून हो लागू करने को लेकर दोनों ने अपने अपने बयान दिए हैं। 

बता दे कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा ने राज्य में नागरिकता (संशोधन) कानून शत प्रतिशत लागू करने की बुधवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हुब्बली में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इसे शत प्रतिशत लागू करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि बीजेपी वोट बैंक की राजनीति के लिए एनआरसी और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के जरिए एक समुदाय को निशाना बना रही है और देश में ‘धर्मनिरपेक्षता की विरासत’ को खत्म कर रही हैं। 
 

Exit mobile version