मध्य प्रदेश के सियासी दंगल में किसका होगा मंगल? “कमल” का या “नाथ” का…? कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में पूजा कर की मंगल कामना,
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-मध्यप्रदेश में वोटों की गिनती सुबह से चल रही है
कमलनाथ आज मतगणना वाले दिन अपने बेटे के साथ भगवान हनुमान के दर्शन करने मंदिर पहुंच गए. फूल माला से पूजा-अर्चना की और भगवान के सामने मत्था टेका. कमलनाथ को भगवान हनुमान का भक्त कहा जाता है. और आज मंगलवार का भी दिन है यानी भगवान हनुमान का दिन..
पर अब देखना यह बेहद दिलचस्प होगा कि मंगलवार को मंगल किसका होता है “कमलनाथ” का या फिर “कमल” का…
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल नाथ और साथ ही राज्यसभा सांसद भी मंदिर में मौजूद है. सभी भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं पर जनता ने इन्हें अपना आशीर्वाद दिया है या नहीं यह शाम तक पता चल जाएगा.. बता दें कि वोटिंग भी मंगलवार को हुई थी और अब काउंटिंग भी मंगलवार को है वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सभी जानते हैं कि भगवान हनुमान के भक्त कौन हैं और किस पर भगवान अपनी मंगल बरसाएंगे.