चावल घोटाला सिर्फ बालाघाट और मंडला तक सीमित नहीं, इसकी सीबीआई जांच हो:- कमलनाथ
चावल घोटाला सिर्फ बालाघाट और मंडला तक सीमित नहीं, इसकी सीबीआई जांच हो:- कमलनाथ
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चावल घोटाला मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि
प्रदेश का चावल घोटाला सिर्फ़ बालाघाट व मंडला ज़िले तक ही सीमित नहीं है, यह कई जिलो तक फैला हुआ है और इसके तार ऊपर तक जुड़े हुए है।
इसकी सीबीआई जाँच हो और इसका जाँच का दायरा भी दो जिलो से बढ़ाया जावे, दो जिलो तक ही इसकी जाँच को सीमित कर इस घोटाले को दबाने का काम किया जा रहा है।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1302159882041262080?s=19
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे मामले में EOW से जांच कराने के निर्देश दिए हैं. चावल मामले पर मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रही है. अब देखना क्या होगा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच की मांग पर शिवराज सरकार की क्या प्रतिक्रिया होती है.