मप्र में परिवहन माफिया चरम पर, क्षमता से अधिक यात्रियों को ठूंसने से होती है सड़क दुर्घटना, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना 

मप्र में परिवहन माफिया चरम पर, क्षमता से अधिक यात्रियों को ठूंसने से होती है सड़क दुर्घटना, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना 

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव,:- मध्य प्रदेश में लगातार माफिया बढ़ता जा रहा है. परिवहन माफिया भी चरम पर है. लोग कम क्षमता वाली गाड़ियों में ज्यादा ज्यादा लोगों को ठूंस रहे हैं जिसकी वजह से गाड़ी अपना नियंत्रण खो दे रही है और सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.  मंगलवार को सीधी में हुई सड़क दुर्घटना में 1 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर बाड़सागर में जा गिरी जिसमें अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है इसमें 7 लोगों को बचाया जा चुका है. तो वही सीधी कलेक्टर ने यह बात कही कि लगभग 5 से 6 लोगों के लापता होने की बातें सामने आ रही हैं.

 घटना के बाद निजी कार्यक्रम में ठहाके लगाते नजर आए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 

 सीधी में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर कांग्रेस ने परिवहन मंत्री पर निशाना साधा.  कल इस घटना के बाद  परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक निजी कार्यक्रम में ठहाके लगाते नजर आए जिसके बाद  पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि शर्मनाक, शर्मनाक, शर्मनाक…
जिन माताओं एवं पिताओं के जवान बच्चे व बच्चियाँ काल गाल में समा गए वह परिजन जब परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के यह ठहाके देखेंगे तो उनके हृदय पर क्या बीतेगी? 

ऐंसे असंवेदनशील मंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा  को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए

https://twitter.com/pcsharmainc/status/1361644903428579339?s=19

https://twitter.com/thelokniti/status/1361643498672328708?s=19

 कमलनाथ ने बेलगाम परिवहन माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की :-
 वहीं बुधवार को परिवहन माफिया को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार को घेरा है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में परिवहन माफिया सक्रिय है।
प्रदेश के राजमार्गों पर, सड़कों पर, अनफ़िट, बग़ैर फ़िटनेस, बग़ैर परमिट, बग़ैर बीमे के, क्षमता से अधिक यात्रियों को पशुओं की भाँति ठूँस-ठूँस बग़ैर स्पीड गवर्नर के, सेकडो बसे दुर्घटनाओं को खुला न्यौता देते हुए तेज गति से सरपट दौड़ रही है।


ना इन बसो में यात्रियों के सुरक्षा के साधन है , ना ये सभी निर्धारित नियमो का पालन कर रही है।
ना इनकी नियमित चेकिंग होती है , ना इनसे नियमो का पालन करवाया जाता है , एक हादसे के बाद हम जागते है और बाद में वही हाल , इसी कारण सीधी जैसे हादसे सामने आते है ?
आवश्यकता है इन बेलगाम परिवहन माफ़ियाओ पर कड़ी कार्यवाही हो , इन्हें नियमो के अंतर्गत लाया जावे तभी हम सीधी जैसी दुर्घटनाओं व हादसों पर अंकुश लगा सकते है।

Exit mobile version