कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, कहां गीला हुआ गेहूं खरीदी केंद्रों पर नहीं लिया जा रहा, सरकार जल्द जारी करें निर्देश
भोपाल:- मध्यप्रदेश में कमलनाथ लगातार शिवराज सरकार को घेरती रही है अब आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है बता दें कि चक्रवाती तूफान दावते का असर मध्यप्रदेश पर लगातार पड़ रहा है जिसकी वजह से भारी बारिश हो रही है.
कमलनाथ ने गेहूं खरीदी केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए लाइन में लगे किसानों के गेहूं भीगने की मिल रही शिकायतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि गीला हुआ गेहूं खरीदी केंद्रों पर नहीं लिया जा रहा है.
कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि जिला गेहूं खरीदने के लिए सरकार को तत्काल दिशा निर्देश जारी करना चाहिए. तूफान की तमाम चेतावनी यों के बावजूद खरीदी केंद्रों के बाहर खुले में गेहूं पड़ा हुआ है. उसके परिवहन कर उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का काम नहीं हो रहा है, जिसके कारण गेहूं गीला होने पर खराब हो रहा है. यह घोर लापरवाही है और इसके लिए जिम्मेदार लापरवाह अफसरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होना चाहिए.
कमलनाथ ने प्रदेश में फंगस बीमारी में जरूरी इंजेक्शन की कमी पर भी सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा है कि दवा और इंजेक्शन की कमी के कारण मरीजों को जान गवा ना पड़ रही है मरीज के परिजन भटक रहे हैं. प्रदेश में अब तक 500 मरीज ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं. यह बीमारी दिन-ब-दिन भयावह हो रही है और ऐसे में इंजेक्शन की कमी होना मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ है. सरकार को इंजेक्शन की आपूर्ति को लेकर ठोस कार्य योजना बनाना चाहिए. इंजेक्शन की कमी को दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है.