कमलनाथ दे सकते है एक पद से इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में ये दिग्गज आगे

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ अभी नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर हैं। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद कोई एक पद छोड़ सकते हैं। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि वो कौन सा पद छोड़गे।

वहीं, इन सब अटकलों के बीच नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नेता अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं।

खबरों की मानें तो नेता प्रतिपक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे आदिवासी विधायक बाला बच्चन का नाम चल रहा हैं। वे कमलनाथ के करीबी भी माने जाते हैं। बाला बच्चन के बाद वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ.गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का नाम भी इस रेस में आगे चल रहा हैं। जबकि अजय सिंह और अरुण यादव ही इस दौड़ में आगे माने जा रहे हैं।

बहरहाल, आगे क्या होता है ये तो समय ही बताएगा। कौन किस पद को संभालेगा इसका फ़ैसला भी आने वाले समय में होगा। लेकिन उस से पहले चर्चाओं का बाजार गरमा गया हैं।

बता दे कि कमलनाथ अभी से मिशन 2023 में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदेश संगठन की कमान कमलनाथ के पास ही रहेगी। इसके संकेत उन्होंने विधायक दल की बैठक में भी दे दिए हैं।

 

Exit mobile version