सभी खबरें
साल भर से दे रहे थे केवल प्रवचन,नहीं पूरा कर पाए एक भी वचन,कैसे पेश करोगे मंत्री जी रिपोर्ट कार्ड :- नरोत्तम मिश्रा

- दिसम्बर में कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा हो जायेगा
- मंत्री पेश करेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड
भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार का अगले महीने एक साल पूरा हो जायेगा. इस अवसर पर सरकार के सभी मंत्री अपना-अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. जिसमें एक वर्ष के दरम्यान मंत्रियों द्वारा निभाए गए वचनों का ब्यौरा होगा.
सरकार के इस कदम पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने इस एक वर्ष में केवल प्रवचन दिए है और एक भी वचन पूरा नहीं किया है. वचन पत्र में जो किसान कर्ज़ माफ़ी की बात कही गई थी उस पर अभी तक अमल नहीं किया गया. न ही प्रदेश के किसानों को बोनस दिया गया है. बेरोजगारी भत्ता देने का वचन भी नहीं निभाया गया है. लड़कियों को स्कूटी नहीं मिली है. इसके उलट बच्चों के लिए चल रही योजनाओं को बंद कर दिया है.