कमलनाथ कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, अतिथि शिक्षक नहीं होंगे बाहर, पट्टाधारकों को भी मिला मालिकाना हक

भोपाल. विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। इसमें अतिथि विद्वानों को राहत देते हुए नियमितिकरण को लेकर समिति का गठन किया जाएगा। साथ ही एक और बड़े निर्णय में मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता में संशोधन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे गए पट्टों पर मालिकाना हक दिया जाएगा। जो अभी तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला था। इसकी वजह से पट्टाधारक कर्ज नहीं ले पाता था और न ही जमानत। जिसके लिए सरकार धारा 244 में संशोधन करेगी। 

बुधवार को मंत्री पीसी शर्मा, जीतू पटवारी और गोविंद सिंह राजपूज ने विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी अतिथि विद्वान को उनकी सर्विस से निकाला नहीं जाएगा, इनकी सेवाओं को जारी रखा जाएगा। इससे नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे अतिथि विद्वानों को राहत देने की कोशिश की गई है। वहीं मंत्री ने यह भी कहा कि इसके लिए अतिथि विद्वानों के नियमितिकरण को लेकर समिति का गठन किया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट में अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दी गई | जो विधानसभा की शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। 

Exit mobile version