OBC आरक्षण पर सियासत, उम्मीदवार कर रहें संघर्ष, कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
भोपाल : मध्यप्रदेश में भले ही शिवराज सरकार OBC के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर चुकी है। लेकिन इस वर्ग के उम्मीदवार बढ़े हुए आरक्षण को पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर जमकर सियासत का दौर चल रहा है। जबकि विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी बीच इस मुद्दे पर अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशान साधा है।
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा की – हमारी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% किया था। लेकिन शिवराज सरकार के नाकारापन, कमजोर पैरवी व ठीक ढंग से पक्ष नही रखने के कारण इस वर्ग को इस बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नही मिल पा रहा है, उनका हक़ छिनता जा रहा है।
उन्होंने लिखा की – अब मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में भी ओबीसी वर्ग को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
हमारी सरकार इस वर्ग को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ मिले, इसको लेकर प्रतिबद्ध थी, संकल्पित थी लेकिन शिवराज सरकार चाहती ही नही है कि ओबीसी वर्ग को उनका हक़ मिले, इसकी वास्तविकता रोज़ सामने आ रही है।