By: Anjali Kushwaha
भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मानस भवन में आयोजित सर्व आदिवासी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में आदिवासी नेता वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया भी मौजूद थे. कमलनाथ का स्वागत आदिवासियों के गीत और नृत्य के साथ किया गया. इस कार्यक्रम में कमलनाथ ने आदिवासियों के समर्थन में कहा, “ये आदिवासी युवा भविष्य में हमारे प्रदेश का निर्माण करेंगे, इसके लिए जरुरी है कि आदिवासी समाज के युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे.” साथ ही कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “युवा पीढ़ी , किसान, गरीब की चिंता सरकार को नहीं है, सिर्फ मीडिया की राजनीति करते हैं”. मध्यप्रदेश में घोषणा और आश्वासनों की सरकार चल रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि देश को 75 साल पहले आजादी मिली थी. इतनी जाति इतने धर्म है ये हमारे देश की विभिन्नता है.भारत के अलावा कोई ऐसा देश नहीं ही दुनिया मे जहां इतनी विविधता है. आजादी के बाद यही चुनौती थी सब एक साथ रहे बिखर न जाए. इंदिरा गांधी ने आदिवासियों के लिए सबसे ज्यादा काम किया. लेकिन भाजपाई आदिवासियों को वोट के लिए बरगलाते है. इसके अलावा उन्होंने कहा एमपी मे सबसे ज्यादा आदिवासी समाज हैं और यही आदिवासी युवा आने कल को सवारेंगे, अगर आदिवासी सुरक्षित नहीं रहेगा तो एमपी का विकास संभव नहीं हैं.
इसके अलावा कमलनाथ ने मिर्ची बाबा के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भी सफाई देते हुए कहा की उनके कार्यक्रम में पूजन के लिए शामिल हुआ था.