उपचुनाव से पहले कमलनाथ का दिल्ली दौरा, हाईकमान से होगी चर्चा, हलचल तेज़
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब सरगर्मियां बढ़ती जा रहीं हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। जहां वो अलकामन से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।
वहीं, मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है कि उपचुनाव की पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ को सौंपी हैं। जिस पर विचार विमर्श के लिए कमलनाथ दो दिवसीय दिल्ली यात्रा पर निकल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कमलनाथ दिल्ली में हाईकमान से उपचुनाव में नेताओं की भूमिका पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा टिकट बंटवारे को लेकर बातचीत संभव हैं।
वहीं, उपचुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार जमीनी स्तर पर सर्वे का काम करवा रही हैं। पार्टी ने पूर्व में ही घोषणा कर दी है की जमीनी स्तर पर जनता से पूछताछ के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।