सभी खबरें
MP:- महामारी में गरीबों का ढंग से पेट नहीं भर पा रही मप्र सरकार, पर मंत्रियों का आयकर ज़रूर भरेगी!
शिवराज सरकार भरेगी अपने मंत्रियों का टैक्स, यह है बड़ी वजह
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अब अपने मंत्रियों का टैक्स भरेगी. राज्य सरकार ने मंत्रियों का टैक्स भरने के लिए 1 करोड़ 22 लाख 40 हज़ार का बजट जारी किया है. जबकि 57 लाख 67 हजार रुपए का बजट लेखानुदान में पहले ही जारी किया गया था.
सिर्फ आयकर तक ही नहीं मंत्रियों के दौरे में गाड़ियों में खर्च होने वाले पेट्रोल का भी खर्चा सरकार भरेगी. पेट्रोल के लिए 47 लाख 25 हज़ार रुपए के खर्च की व्यवस्था भी सरकारी खजाने से की जा रही है.
मंत्रियों के वेतन के लिए इस पर ₹10 करोड़ से भी ज्यादा का प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार हर वर्ष मंत्रियों के वेतन भत्ते के अलावा अन्य खर्चे को भी वहन करती है. इनके साथ-साथ दौरे के दौरान दूरभाष पर खर्च की जाने वाली राशि भी मध्य प्रदेश सरकार भरेगी.