कमलनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा "किताब दिग्विजय सिंह पर होती तो ज्यादा बिकती"
कमलनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा “किताब दिग्विजय सिंह पर होती तो ज्यादा बिकती”
- कमलनाथ ने पर्यावरण पर लिखी किताब का विमोचन किया
- कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे
- दिग्विजय सिंह ने बक्सवाहा के जंगल में हो रही कटाई पर चिंता जताई
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को अपने घर पर दिग्विजय सिंह के भाई एवं चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह की पर्यावरण पर लिखी किताब का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण मेरा पसंदीदा विषय है और मैं खुद पर्यावरण मंत्री भी रह चुका हूं इसलिए इसकी अहमियत जानता हूं।
इस अवसर पर कमलनाथ ने किताब पर टिप्पणी करते हुए कहा की किताब अगर दिग्विजय सिंह पर लिखी होती तो ज्यादा बिकती।
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बक्सवाहा के जंगल में हो रही कटाई पर चिंता जताते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने जानकारी निकलवाई थी कि प्रदेश में कितनी नदी और तालाब सूख गए हैं जिन्हें फिर से जीवित करने की जरूरत है । उन्होंने ये भी कहा कि अगली बार उनकी सरकार आने पर इस मुद्दे पर गंभीरता से काम किया जाएगा ।