अतिथि विद्वान कर ले अपनी प्रोफाइल अपडेट, कमलनाथ सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में काफी लंबे समय से अतिथि विद्वानों का धरना प्रदर्शन जारी हैं। अतिथि विद्वान की कुछ मांगे है जिनको लेकर वो कमलनाथ सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच अब अतिथि विद्वानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई हैं। 

बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि विद्वानों की आमंत्रण प्रक्रिया में संशोधन किया गया हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नई नियुक्ति के फलस्वरूप फॉलेन आउट अतिथि विद्वान 3 फरवरी तक विकल्प भर सकते हैं। वहीं, 4 फरवरी को मेरिट अनुसार अतिथि विद्वानों को महाविद्यालय का आवंटन किया जाएगा तथा 5 से 7 फरवरी तक वे संबंधित महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे।

इस से पहले जिन अतिथि विद्वानों की प्रोफाइल अपडेट नहीं है, उनको 30 जनवरी तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी।

Exit mobile version