संजय पाठक की "निजी भूमि, भवन और होटल" पर कमलनाथ सरकार की नज़र, कभी भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक इन दिनों कमलनाथ सरकार के निशाने पर बने हुए हैं। हालही में उनके  रिसोर्ट और फार्म हाउस पर सरकार का बुलडोज़र चल चुके हैं। प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण बताकर ये कार्यवाई की गई थी। 

इसी बीच खबर है कि अब सरकार ने उनकी निजी भूमि पर बने हुए शेष निर्माण को भी ध्वस्त करने की तैयारी हैं। इसके साथ ही उमरिया में भी उनके भवन पर कार्रवाई किए जाने की आशंका हैं। इतना ही नहीं खजुराहो में पर्यटन निगम से लीज पर लिए गए संजय पाठक के होटल को भी गिराने की तैयारी प्रशासन कर रहा हैं। 

दरअसल, संजय पाठक पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहले ही कह चुके हैं कि संजय पाठक ने सरकार गिराने षड्यंत्र में विशेष भूमिका निभाई हैं। 

बता दे कि कमलनाथ सरकार द्वारा संजय पाठक पर हुई इस कार्यवाई को संजय पाठक ने बदले की भावना बताई थी।

Exit mobile version