चुनाव हार के बाद से ही "शाह" के संपर्क में थे सिंधिया, उनके जाने से हमें कोई "फ़र्क" नहीं पड़ता – दिग्विजय सिंह
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की सियासत इन दिनों गरमाई हुई हैं। कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं। कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता उनके इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। साथ ही उनके खिलाफ जमकर बयानबाज़ी भी कर रहे हैं। बता दे कि इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चौका देने वाला खुलासा किया हैं। साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला हैं।
मीडिया से बात करते हुए सिंह ने बताया की किस तरह सिंधिया को बीजेपी में शामिल किया गया हैं। दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस घटनाक्रम की शुरुआत सिंधिया के चुनाव हारने के बाद हुई। हार के बाद से ही सिंधिया ने गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) से संपर्क करना शुरू कर दिया था।
सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के एक प्लान (plan) A के फेल हो जाने पर प्लान B के जरिए सिंधिया को निशाना बनाया हैं। दिग्विजय ने बताया की बीजेपी ने प्लान B बनाया, जिसके तहत जेपी नड्डा के यहां शादी में सिंधिया को मंत्री पद ऑफर किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया की कांग्रेस ने उन्हें डिप्टी सीएम (deputy cm) बनाने की भी बात की किंतु वो चाहते थे कि यह पद तुलसी सिलावट को दिया जाए। जो संभव नहीं था।
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी एक के बाद एक षड्यंत्र रचती जा रही हैं। हालांकि इससे पहले दिग्विजय ने सिंधिया के इस्तीफ़े पर कहा था कि ज्योतिरादित्य के जाने से कांग्रेस पर कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा।