इंदौर दौरे पर सिंधिया, यूरिया और नागरिकता बिल को लेकर देखिये क्या बोले

इंदौर दौरे पर गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में चल रहे यूरिया संकट तथा नागरिकता संशोधन बिल पर खुलकर बोले। अपनी राय रखते हुए यूरिया पर उन्होंने कहा  :-प्रदेश में यूरिया की भारी संकट केंद्र सरकार कर रही है प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार, यदि केंद्र अपनी तय मात्रा में यूरिया नहीं भिजवाता है तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार को घेरेंगे भी। प्रदेश का किसान यूरिया ना मिलने से है परेशान। 
वहीं , CAB पर अपना पक्ष रखते हुए बोले सिंधिया :- सिर्फ कांग्रेस ही नहीं कई अन्य दल भी बिल के विरोध में है, साथ ही केंद्र द्वारा पेश किए जा रहे इस बिल के प्रावधान सही नहीं है।

Exit mobile version