राजनीति में मकसद होता है, लेकिन मैं राजनीति में नहीं जनसेवा में हूं : ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल : आयुषी जैन : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं. उन्होंने गुरुवार रात को मंत्री गोविंद सिंह के बंगले पर डिनर मीटिंग के बाद शुक्रवार को सिंधिया मंत्री सुखदेव पांसे के निवास पर पहुंचे थे. सीएम कमलनाथ के न पहुंचने पर और मुलाकात न होने पर सिंधिया ने कहा, हर बार मुलाकात हो ये जरूरी नहीं।

सिंधिया ने संदेश देते हुए कहा कि सब साथ हैं, मंत्री के घर जाकर मुलाकात करने की कई वजह बताई जा रही हैं. इस दौरान सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में इस मुलाकात को लेकर कहा कि उनके मंत्री पांसे से पुराने संबंध हैं, सुखदेव के साथ आज मुलाकात हुई है उनसे मेरा आज से नहीं 10 साल पुराना संबंध है, मुझे खुशी है कि वह मंत्री हैं.

 

राजनीति में मकसद होता है लेकिन मैं राजनीति में नहीं जनसेवा में हूं.
आजकल के जमाने में राजनीति में मकसद होता है लेकिन मैं राजनीति में नहीं जनसेवा में हूं। वही पीसीसी चीफ बनाए जाने की उठ रही मांगों को लेकर सिंधिया ने कहा मैंने खुद के लिए कभी कोई मांग नहीं रखी. जनता की मांग उठाई है, मेरा दायित्व के मध्य प्रदेश का विकास योजना मुद्दों को लेकर हम सरकार में आए हैं.

Exit mobile version