दुखद, झूठी खबर सच की तुलना में तेजी से फैलती है:- ज्योतिरादित्य सिंधिया
भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट:- हाल ही में भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं वजह यह थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल(Twitter Handle) की प्रोफाइल से बीजेपी लीडर (BJP Leader)हटा कर पब्लिक सर्वेंट(Public Servant) और Cricket Enthusiast लिख लिया था. जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में सनसनी फैल गई… लोग कहने लगे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस (Congress) में वापसी करने वाले हैं.
लगातार विपक्षी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पंजिका से नजर आए जिसके बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि यह बेहद दुखद है कि झूठी खबर सच की तुलना में तेजी से फैलती है.
https://twitter.com/JM_Scindia/status/1269196234641690624?s=19
क्या है पूरा मामला:-
उपचुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को दो बड़े झटके लग चुके हैं। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू (Premachand Guddu) और दिग्गज नेता बालेंदु शुक्ला (Balendu Shukla) की घर यानी कांग्रेस (Congress) में वापसी हो गई हैं।
इसी कड़ी में अब बीजेपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम भी शामिल हो रहा हैं। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट (Twitter Account) के प्रोफाइल पर अपनी जानकारी बदल ली हैं। कहा ये भी जा रहा है कि ऐसा करके महाराज ने बागी होने के संकेत दे दिए हैं। कयास लगाया जा रहा था कि वो घर वापसी कर सकते हैं.