उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों को लेकर "महाराज" का बड़ा बयान, हलचल तेज़
मध्यप्रदेश/भिंड – चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश में हलचल तेज़ हो गई हैं। दोनों प्रमुख दलों ने प्रचार का दौर भी तेज़ कर दिया हैं। इसके साथ ही बयानबाज़ी, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी अपने चरम पर हैं।
हालही में पांच दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) शनिवार को दतिया जिले के भांडेर (Bhander Assembly) में एक सभा को संबोधित करने पंहुचे थे। जहां से उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर करारा निशाना साधा। इसके साथ ही अतिथि शिक्षक के लिए बड़ा ऐलान किया।
सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार अतिथि शिक्षकों की मांगें जरूर पूरी करेगी। उन्होंने कहा मैने कांग्रेस सरकार का साथ इसीलिए छोड़ा क्योकि कांग्रेस सरकार ने अतिथि शिक्षकों, किसान, मजदूरों के साथ न्याय नहीं किया।
मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मैं आपकी ढाल और तलवार दोनों बनूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं चेहरा, नाम और दिल- हर तरह से आपका हूं और अंतिम सांस तक आपका ही रहूंगा।