कांग्रेस के आरोप पत्र पर भड़के "शिवराज महाराज" कांग्रेस के लिए कह डाली ये बात

कांग्रेस के आरोपपत्र पर भड़के “शिवराज महाराज” कांग्रेस के लिए कह डाली ये बात

 मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी घमासान लगातार जारी है कांग्रेस ने अपना आखिरी दांव चुनाव के अंतिम चरण में खेला है. कांग्रेस ने आरोप पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है जिस पर आज ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर कांग्रेस पर पलटवार किया है
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 7 महीने के कार्यकाल पर हमें गर्व है, हम उस समय आए थे जब कोरोना आ गया था। तकलीफ़ की बात ये थी कि तत्कालीन सरकार और मुख्यमंत्री कोरोना की परिस्थितियों से निपटने की तैयारी नहीं कर रहे थे, वो आइफा की तैयारियों में लगे हुए थे. 

 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो पर भी शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए कहा कि जो हम पर आरोप लगाते हैं उनके आरोप प्रमाणित हो रहे हैं। ऑडियो में पैसे के ऑफ़र दिए जा रहे हैं, अब कौन ख़रीद-फ़रोख़्त करता है ये स्पष्ट है

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। 15 महीने जो कांग्रेस की सरकार रही वो केवल नोटों की सरकार रही। कमलनाथ ने नोटों की सरकार चलाई और एक भी दिन जनता की सेवा के लिए नहीं निकले.

 

Exit mobile version