ग्वालियर:- अवैध उत्खनन को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कही ये बात
अवैध उत्खनन को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कही ये बात
मध्य प्रदेश मे ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों दौरे पर है इस दौरान उन्होंने अवैध खनन को लेकर ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है.
ग्वालियर आए सिंधिया ने कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ उनका झंडा बुलंद था और बुलंद रहेगा.
मुरैना में प्रशासन पर माफिया के हमले पर सिंधिया ने कहा कि इसमें जांच के साथ सख्त कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात करेंगे. सिंधिया ने तीसरी वेव के खतरे से निपटने के लिए लोगों और राजीतिक दलों से एक साथ मिलकर लड़ने की अपील की है
ग्वालियर चम्बल में अवैध उत्खनन पर सिंधिया ने बयान दिया है. मुरैना की फॉरेस्ट एसडीओ श्रद्धा पांढरे पर हुए हमले पर सिंधिया ने कहा कि इस मामले की जांच होगी. जरूरत पड़ी तो मैं सीएम से बात करूंगा. सिंधिया ने कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ मेरा झंडा बुलंद था और बुलंद रहेगा.