मध्यप्रदेश / बैतूल : शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शनिवार को यहां आयोजित अन्न उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान चयनित महिला शिक्षिकाएं इकट्ठी हो गईं। उनका कहना है कि 2018 में उनका वैरिफिकेशन हुआ था। इसके 3 साल बाद तक नियुक्ति नहीं दी गई है, आयोजन स्थल पर पहुंचे शिक्षा मंत्री के सामने चयनित शिक्षिकाएं आ गईं।
महिलाओं ने मंत्री से 15 अगस्त तक ज्वाइनिंग देने की सिफारिश की , इस बीच चयनित शिक्षिका शारदा जावलकर हाथ जोड़कर रोते हुए मंत्री के पैरों में गिर पड़ी , इससे यहां हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और भाजपा जिलाध्यक्ष ने उन्हें उठाया। मंत्री ने महिला को समझाइश भी दी।
चयनित शिक्षिका शारदा और कंचन पवार ने बताया कि वे अपने वेरिफिकेशन के बाद पिछले तीन साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद थी कि 15 अगस्त तक नियुक्ति मिल जाएगी, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है। मंत्री परमार ने कहा कि चयनियत शिक्षकों का वैरिफिकेशन हो गया है। 3 साल में कई कारणों से मामला लंबित होता गया। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।