सभी खबरें

मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ मंत्री शिवराज सिंह चौहान…….फिर भी नहीं रुक रहा कोरोना

मध्य प्रदेश के कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला किया है। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 (Corona Virus)  के मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं, साफ है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की क्षमता पर शक होता है। केन्द्र को अब मध्यप्रदेश के लिए विशेष रणनीति तैयार करनी चाहिए।

जीतू  पटवारी ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए इंदौर की स्थिति को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। जिस तरह से इंदौर में पाजिटिव रिर्पोट के आंकड़े आ रहे हैं,  हम टेस्टिंग सही से नहीं कर पा रहे हैं, या फिर लॉकडाउन का पालन सही से नहीं हो पा रहा हैं। जीतू  पटवारी ने पूछा है कि क्या हम इस बीमारी के तीसरे स्टेज पर चले गए हैं, जो बिना लक्षण के पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं। क्या यह बीमारी अब पूरे समाज में फैल गई है, यह स्थिति गंभीर रेड जोन के स्टेज पर है।

जीतू  पटवारी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि वे इस स्थिति से निपटने के लिए इंदौर को हेड क्वार्टर बनाएं, मगर वे हमारे आग्रह पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को अब मध्यप्रदेश के लिए कुछ विशेष रणनीति बनानी चाहिए, शक्तिशाली मंत्रियों के बावजूद सरकार इससे निपटने का कोई ठोस प्लान नहीं बना पा रही है।

प्रदेश में मंत्रिमंडल को लेकर भी जीतू  पटवारी ने सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ मंत्री शिवराज सिंह चौहान, खाद्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कानून मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जेल मंत्री शिवराज सिंह चौहान इतने शक्तिशाली मंत्रियों के बावजूद कोविट-19  से युद्ध में सरकार सुपर फ्लाप है। सरकार तो भगवान भरोसे है।

भारत का वुहान न बन जाए इंदौर
पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायका सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने भी मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर ट्विटर के माध्यम से निशाना साधा। उन्होंने इंदौर में बढ़ रहे मामलों को लेकर कटाक्ष किया और लिखा की इंदौर भारत का वुहान ना बन जाए। मध्यप्रदेश के 63 प्रतिशत मामले सिर्फ इंदौर से ही है। मृत्यु दर भी देश में सबसे अधिक है ? एक स्पेशल टास्क फोर्स इंदौर के लिए गठित हो, आपके चहेते राजनेताओं की नहीं बल्कि चिकित्सक व टेक्निकल एक्सपर्ट की जो स्थिति को काबू कर सकें।

शिवराज सिंह कहा है 
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भी  कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आप हर दिन नई-नई ड्रेस एवं मेचिंग के मास्क पहनकर टीवी पर जनता को यह कहते हुए नहीं थकते कि 'मैं हूं न' डरने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस आपसे पूछना चाहती है कि  यदि आप वास्तव में होते तो कोविड -19  प्रभावितों को दोपहिया वाहनों में अस्पताल नहीं जाना पड़ता। एम्बुलेंस का इंतजार करते उन्हें अस्पताल पहुंचने में देर हो गई और प्रदेश में दो मरीजों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बताईए आप कहां हैं और आपको किस जगह खोजा जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button