ट्वीटर बना नया रणयुद्ध !

ट्वीटर पर ट्रेंड करने और कराने के लिए आपको इंस्टेंट क्लिक और रीट्वीट चाहिए होता है | किसी भी बड़े -छोटे मुद्दे को ट्रेंड कराने के लिए आपको एक भीड़ चाहिए जो आपके ट्वीट को रीट्वीट करे , तब जाकर आपका ट्वीट या मुद्दा ट्रेंडिंग लिस्ट में आएगा | मगर ध्यान रहे भीड़ का होना जरुरी है | आज सुबह से छपाक और तानाजी ट्रेंड कर रहा है | दोनों ट्रेंड का एक ही मकसद है , दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के बॉलीवुड कलेक्शन पर असर डालना |
आखिर ऐसा क्यों हो रहा ?
दरअसल कल देर शाम को दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस गयी थी | जहां उन्होंने ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मुलाकात की और जेएनयू में हुए घटना पर दुःख प्रकट किया | जिससे लेकर एक तबका दीपिका से नाराज हो गया और उनके आने वाली फिल्म छपाक को बैन करने की मांग करने लगे | ट्वीटर पर इसी बात की लड़ाई चल रही है , जहँ एक तबका फिल्म को सपोर्ट क़र रहा है तो दूसरा तबका विरोध |
ट्वीटर का खेल न्यारा !
ट्वीटर पर कुछ लोग छपाक की रद्द टिकट की फोटो शेयर कर रहे हैं | मजेदार बात यह की सभी लोग उन्ही 3 टिकटों(सीट नंबर A8, A9 और A10) की फोटो शेयर कर रहे हैं जो की शाम 6 बजकर 40 मिनट की है | ट्वीटर पर अधिकतर यूजर इससे बीजेपी आईटी सेल का काम बता रही है |
— Kritika Kamra (@Kritika_Kamra) January 8, 2020 “>http:// — Kritika Kamra (@Kritika_Kamra) January 8, 2020