अब Jio ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा केबल TV सब्सक्रिप्शन, जानिए क्या है वजह ? 

जियोफाइबर यूजर्स को कोई केबल TV सब्सक्रिप्शन प्रदान नहीं करेगी

रिलायंस जियोफाइबर भारत का पहला ऐसा सर्विस प्रोवाइडर है, जो ट्रिपल प्ले प्लान ग्राहकों को दे रहा है | दरअसल, जियो द्वारा कुछ समय पहले ही अपने प्लान्स का एलान किया गया था | इसकी शुरुआती कीमत 699 रुपये की है | जिसमें कम से कम 100Mbps की स्पीड प्राप्त होती है | गौरतलव है कि जियोफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स लैंडलाइन कनेक्शन और 4K रेडी सेट-टॉप बॉक्स के साथ आएंगे | लेकिन, इसमें कंपनी जियोफाइबर यूजर्स को कोई केबल TV सब्सक्रिप्शन प्रदान नहीं करेगी | ऐसे में Jio 4K Set-Top Box में कंटेंट देखने के लिए ग्राहकों को लोकल केबल ऑपरेटर्स से केबल टीवी कनेक्शन लेना पड़ेगा और इसके लिए अलग से भुक्तान करना पड़ेगा |

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल हैथवे, डेन नेटवर्क्स और GPTL हैथवे जियोफाइबर यूजर्स को केबल टीवी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं | गौरतलव है कि रिलायंस जियो ने फिलहाल हर नए जियोफाबइर ग्राहक से 2,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया है | जिसमें से 1,000 रुपये का नॉन-रिफंडेबल इंस्टॉलेशन चार्ज है, वहीं 1,500 रुपये रिफंडेबल डिपाजिट है | इस कनेक्शन के मद्देनजर  हर जियोफाइबर सब्सक्राइबर को एक जियो सेट टॉप बॉक्स भी दिया जा रहा है |

पहले माना जा रहा था कि कंपनी सेट-टॉप-बॉक्स उपलब्ध करा रही है, ऐसे में रिलायंस जियो की तरफ से एक टीवी कनेक्शन भी दिया जाएगा | लेकिन, कमर्शियल लॉन्च के समय ये बात सामने आई है कि ग्राहकों को वास्तव में सैटेलाइट टीवी चैनल्स देखने के लिए जियो सेट-टॉप-बॉक्स से पेयर करने के लिए LCO कनेक्शन अलग से लेना पड़ेगा | 

यही कारण है कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए IPTV (इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी) लाने की तैयारी में थी, लेकिन ऐसा हो नहीं हो सका है | बल्कि, कंपनी ने दूर-दूर तक कनेक्टिविटी देने के लिए Hathway और DEN नेटवर्क्स में एक बड़ा हिस्सा खरीद लिया है | हालांकि, एक वजह ये भी बताई जा रही थी कि IPTV लाने के संबंध में जियो इन कंपनियों से बड़े पैमाने पर विरोध का सामना कर रहा था | 

 

Exit mobile version