Jharkhand Election : दूसरे चरण का मतदान आज, सीएम समेत कई दिग्गज नेताओं का भाग्य दाव पर

झारखंड / खाईद जौहर – झारखंड विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के चुनाव के मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया हैं। जिसमें सीएम समेत कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला मतदाताओं के ऊपर होगा। इस चरण में कुल 260 उम्मीदवारों की शाख दांव पर लगी हैं। खास बात ये है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की भी किस्मत का फैसला आज होगा। 

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव में 43 लाख 33,930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, इन 260 उम्मीदवारों में कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। 

इस से पहले 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण और अच्छे वोटिंग प्रतिशत के साथ संपन्न हुआ था। राज्य में छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ दें तो कोई बड़ी वारदात या हिंसा नहीं हुई थी। हालांकि गढ़वा में नक्सलियों ने एक पुल को उड़ा दिया था। 

इधर, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये हैं। नक्सलियों द्वारा फिर से कोई हिंसा न हो इसलिए पुलिस हर तरफ पहरा दे रहीं हैं। 

Exit mobile version